कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन करें

ओमिक्रान अधिक खतरनाक कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन करें

Tejinder Singh
Update: 2021-11-30 14:24 GMT
कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन करें

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। आफ्रिका देश के शहरों में डेल्टा वायरस ओमायक्रान संक्रमण फैल चुका है। इस संक्रमण का असर बेल्झीयम, ऑस्ट्रेलिया जैसे बडे शहरों में तेजी से बढ रहा है। इस संक्रमण के प्रादुर्भाव के चलते आस्ट्रेलिया में लॉकडाउन की स्थिति निर्माण हो चुकी है। ओमायक्रान कोरोना संक्रमण से अधिक खतरनाक है। संक्रमित व्यक्ति के मात्र 5 मिनट संपर्क में आने से इसका तेजी से असर होता है। कोरोना संक्रमण के वक्त 12 एमटी तक ऑक्सीजन उपलब्ध था। इस तिसरी लहर की सुरक्षा के मददेनजर 40  एमटी तक ऑक्सीजन उपलब्ध किया जा चुका है। वहीं 10 एमटी ऑक्सीजन भी शिघ्र ही उपलब्ध हो जायेंगा। ओमायक्रान संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना नियमों का कडाई से पालन करना होंगा। उक्त प्रतिपादन जिलाधिकारी नयना गुंडे ने कही। सोमवार 29 नवंबर को जिला नियोजन समिति के सभागृह में आयोजित पत्रकार परिषद को संबोधित कर कही। सभा में प्रमुखता से जिलाधिकारी नयना गुंडे, उपजिलाधिकारी स्मिता बेलपत्रे, जिप सीईओ अनील पाटील, जिला वैद्यकीय अधीक्षक डॉ.नितीन कापसे, डीवायएसपी तेजस्विनी कदम उपस्थित थे। वहीं जिप सीईओ पाटील ने संबोधित कर आगामी जिप, पंस एवं नप चुनावों से संबंधित जानकारियों से अवगत किया। वहीं चुनाव के प्रचार दौरान उमेदवार के साथ 5 व्यक्ति, रोड शो में 5 वाहन रहने एवं प्रचार हेतू 3 वाहनों का समावेश रहने की बात की। उसी तरह  गोंदिया, तिरोडा, आमगाव नप चुनाव की प्रभाग रचना प्रक्रिया पूर्ण होने सहित प्रभागों में बढोत्तरी किए जाने की जानकारी से अवगत कर ओमायक्रान संक्रमण से बचाव लिए कोरोना नियमों का कडाई से पालन करने की अपील की है।

Tags:    

Similar News