अशोकनगर: मतदान दलों के मतदान केन्‍द्र पर पहुंचने पर कलेक्‍टर एवं एसपी ने किया मतदान केन्‍द्रों का निरीक्षण

अशोकनगर: मतदान दलों के मतदान केन्‍द्र पर पहुंचने पर कलेक्‍टर एवं एसपी ने किया मतदान केन्‍द्रों का निरीक्षण

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-11-03 09:57 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, अशोकनगर। अशोकनगर विधानसभा उप निर्वाचन 2020 हेतु 03 नवम्‍बर 2020 को होने वाले मतदान के लिए सोमवार को रवाना हुए मतदान दलों के मतदान केन्‍द्र पहुंचने के पश्‍चात कलेक्‍टर सुश्री प्रियंका दास एवं पुलिस अ‍धीक्षक श्री तरूण नायक ने मतदान केन्‍द्रों पर पहुंचकर जायजा लिया। उन्‍होंने,मतदान दलों के रूकने, टेंट,छाया,पानी,बिजली,व्‍हीलचेयर तथा मतदान के लिए की जाने वाली व्‍यवस्‍थाओं का निरीक्षण किया। साथ ही मतदान केन्‍द्र पर कोविड 19 की व्‍यवस्‍थाओं के संबंध में आवश्‍यक निर्देश दिए। उन्‍होंने मतदाताओं के लिए मतदान हेतु लगने वाली तीन लाईन में बनाये गये गोलों का भी निरीक्षण किया। उन्‍होंने निर्देश दिए कि मतदान के लिए सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं रात्रि में ही पूर्ण कर ली जाएं।प्रात: 5:30 बजे मॉकपोल के समय राजनैतिक पार्टियों के एजेंण्‍ट उपस्थित हो यह सुनिश्चित किया जाए।

Similar News