वन स्टॉप सेन्टर (सखी) द्वारा महिला हेल्पलाइन 181 पर की गई शिकायत का त्वरित निराकरण (खुशियों की दास्ताँ) काउंसलिंग के माध्यम से परिवार को बिखरने से बचाया

वन स्टॉप सेन्टर (सखी) द्वारा महिला हेल्पलाइन 181 पर की गई शिकायत का त्वरित निराकरण (खुशियों की दास्ताँ) काउंसलिंग के माध्यम से परिवार को बिखरने से बचाया

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-24 09:04 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, शाजापुर। नीता (परिवर्तित नाम) द्वारा महिला हेल्पलाईन 181 पर शिकायत की गई थी कि उसके पति ने उसे घर से बहार निकाल दिया गया हैं एवं उसके ससुर उसके साथ गाली-गलोच करते है। महिला पति के साथ रहने हेतु काउसलिंग चाहती थी। वन स्टॉप सेन्टर (सखी) की प्रशासक नेहा जायसवाल द्वारा शिकायत पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए महिला व पति को परामर्श हेतु वन स्टॉप सेन्टर पर बुलाया गया व दोनों की काउंसलिंग की गई। महिला की शिकायत थी कि पति दूसरी लड़कियों से बात करता हैं और उसके घर वाले भी उसे ससुराल से निकल जाने की धमकी देते हैं। वही पुरूष का कहना था कि उसकी पत्नी बेवजह उस पर शक करती है और घर का काम भी ठीक से नही करती है। दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों के पृथक दृष्टिकोण के कारण मतभेद थे। वन स्टॉप सेन्टर पर प्रशासक नेहा जायसवाल व केस वर्कर कविता भावसार द्वारा काउंसलिग कर साथ रहने की समझाईश दी गई। दोनो पक्षों ने अपनी-अपनी गलती स्वीकार की वह आगे से छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा न करने की बात कही। काउसलिंग के माध्यम से परिवार को बिखरने से बचाया गया।

Similar News