ONGC प्लांट के कर्मियों को मिले स्थायी कर्मचारियों की तरह सभी लाभ- बारणे ने लोकसभा में उठाई मांग

ONGC प्लांट के कर्मियों को मिले स्थायी कर्मचारियों की तरह सभी लाभ- बारणे ने लोकसभा में उठाई मांग

Tejinder Singh
Update: 2018-12-31 14:30 GMT
ONGC प्लांट के कर्मियों को मिले स्थायी कर्मचारियों की तरह सभी लाभ- बारणे ने लोकसभा में उठाई मांग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मावल से शिवसेना सांसद श्रीरंग आप्पा बारणे ने सोमवार को लोकसभा में उरण स्थित ओएनजीसी के प्लांट में कार्यरत 192 कर्मचारियों के भविष्य और उनकी सुरक्षा से संबंधित मुद्दा उठाया। उन्होंने सरकार से मांग की कि इन्हें स्थायी कर्मचारियों की तरह सभी सुविधाएं और लाभ दिए जाए।

सांसद बारणे ने कहा कि पेट्रोलियम मंत्रालय के अधिन इस प्लांट में यह कर्मचारी बीते 21 साल से कार्यरत हैं। अदालत ने भी इन कर्मचारियों को स्थायी कर्मचारी की तरह वेतन और अन्य सुविधाएं दिए जाने का आदेश दिया है। बावजूद मंत्रालय ने अभी तक इस दिशा में कोई निर्णय नही लिया है। यह सभी कर्मचारी अपनी जान जोखीम डालकर वहां काम कर रहे हैं। लिहाजा सरकार इस ओर ध्यान देकर क र्मचारियों की मांग पूरी करें, ताकि उन्हे अपने भविष्य की सुरक्षा प्राप्त हो सके।

Similar News