पैरालीगल वालेंटियर्स के साथ ऑन लाइन बैठक सम्पन्न

पैरालीगल वालेंटियर्स के साथ ऑन लाइन बैठक सम्पन्न

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-09-07 08:48 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, खण्डवा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा द्वारा शनिवार को अपर सत्र न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा की अध्यक्षता में एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई की उपस्थिति में शिक्षक दिवस के अवसर पर पैरालीगल वालेंटियर्स के साथ ऑनलाईन वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर श्री बी.एल. प्रजापति द्वारा कहा गया कि सिर्फ स्कूल में ही नही बल्कि हर वह व्यक्ति शिक्षक है, जिनसे हमें कुछ न कुछ अच्छा सीखने को मिलता हैं। हमारे जीवन में कई ऐसे अवसर आते है जिसमें हमें सीखने का मौका मिलता हैं। शिक्षक द्वारा दिया गया ज्ञान वह सीढ़ी है जिस पर चलकर व्यक्ति अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण करता हैं। शिक्षकों का हमारे जीवन में काफी महत्वपूर्ण योगदान है उनके द्वारा दिये गये ज्ञान के आधार पर ही आज के समय में कई व्यक्ति काफी महत्वपूर्ण पदों पर पदस्थ होकर देश व समाज के विकास में काफी योगदान दे रहे है। शिक्षक के ज्ञान के बिना जीवन अंधकार मय हो जाता है। इस अवसर पर श्री चन्द्रेश मण्डलोई द्वारा कहा गया कि शिक्षक दिवस स्व. श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है। साथ ही उनके द्वारा शिक्षक दिवस मनाने के उद्देश्य के संबंध में बताते हुए गुरू के जीवन में महत्व के बारे में बताया गया साथ ही उनके द्वारा कहा गया कि गुरू के ज्ञान के अभाव में जीवन की दशा व दिशा दोनों ही परिवर्तित हो जाती है, किसी व्यक्ति के विकास में गुरू का काफी महत्व है।

Similar News