पुलिस पर हमला करने वालों को न्याययिक हिरासत में रखने के आदेश, 62 के खिलाफ मामला दर्ज 

पुलिस पर हमला करने वालों को न्याययिक हिरासत में रखने के आदेश, 62 के खिलाफ मामला दर्ज 

Tejinder Singh
Update: 2020-04-29 04:37 GMT
पुलिस पर हमला करने वालों को न्याययिक हिरासत में रखने के आदेश, 62 के खिलाफ मामला दर्ज 

डिजिटल डेस्क, पैठण। पुलिस पर पथराव करने वाले 33 आरोपियों को हिरासत में भेज दिया गया। जिसके बाद इलाके में शांति बनाए रखने की अपील की गई, जहां फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। दरअसल लॉकडाउन के बावजूद बिडकीन स्थित प्रकाशनगर में एक समुदाय के लोग प्रार्थना के लिए इक्कठा हुए थे, इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने लगी, तभी कुछ लोंगो ने कार्रवाई का जमकर विरोध किया और अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए पुलिस दल पर पथराव किया। सोमवार रात आठ बजे  पुलिस थाने के उपनिरीक्षक राहुल पाटिल सहित सहायक फौजदार बाबासाहब दिलवाले, पुलिस नाईक सोनवणे मेजर घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने पथराव करनेवाले लोगों के खिलाफ तलाशी अभियान चलया। जिसमें 33 लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमे दो महिलाएं शामिल हैं।

न्याययिक हिरासत में रखने के आदेश  

पकड़ा गए सभी लोगों को मंगलवार दोपहर पैठण प्रथमवर्ग न्यायालय के सामने प्रस्तुत करने पर उन्हें न्याययिक हिरासत में रखने के आदेश दिए गए। उपनिरीक्षक राहुल पाटिल की शिकायत पर कुल 62 लोगों के खिलाफ बिडकीन पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, मामले की जांच बिडकीन पुलिस कर रही है। इस बीच मंगलवार सुबह उपविभागीय पुलिस अधिकारी गोरख भामरे, तालुका दंडधिकारी तथा तहसीलदार चंद्रकांत शेलके ने स्थिति का जायजा लिया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। ।

 

Tags:    

Similar News