देवास: जिला जेल देवा‍स में टीबी/एचआईवी एड्स पर सेमीनार का आयोजन

देवास: जिला जेल देवा‍स में टीबी/एचआईवी एड्स पर सेमीनार का आयोजन

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-29 08:31 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, देवास। देवास जिला क्षय अधिकारी ने बताया कि जिला जेल देवा‍स में टीबी/एचआईवी एड्स पर सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में डापकू देवास द्वारा 50 बंदियो की एचआईवी स्क्रीनिंग करवाई गई जिसमें सभी बंदी निगेटिव पाये गये। 09 बंदियों के स्फूटम सैंपल भी एकत्रित किये। सेमीनार में डॉ शिवेन्द्र मिश्रा ने उपस्थित बंदियों एवं जेल अधिकारियों/कर्मचारियों को टीबी फैलने के कारण, लक्षण, प्रकार एवं उपचार के बारे में विस्तार से बताया। सेमीनार में श्री जी.पी. खरे जिला आईसीटीसी सुपरवाइजर द्वारा एचआईवी/एड्स क्या है, कैसे फैलता है, लक्षण, बचाव एवं एआरटी उपचार पर जानकारी दी गई। सेमीनार में टीबी स्‍टॉफ, डापकू स्‍टॉफ तथा जिला जेलर श्री रामचंद्र आर्य एवं जेल स्‍टॉफ के सहयोग से टीबी/एचआईवी एड्स पर सेमीनार का आयोजन जिला जेल परिसर देवास में किया गया। लैब टेक्नीशियन मोहनसिंह रघुवंशी, एसटीएस मोहनशिंदे ने तथा राहूल शर्मा एसपीएम जेल इंटरवेंशन एवं अजय भावसार उपस्थित थे। जिला जेल देवास की फार्मासिस्ट वैशाली भारद्वाज एवं स्टाफ द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Similar News