भिण्ड: गोहद एवं मेहगांव में मतदाता जागरूकता रथ,स्लोगन वॉल राइटिंग एवं मतदाता शपथ कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

भिण्ड: गोहद एवं मेहगांव में मतदाता जागरूकता रथ,स्लोगन वॉल राइटिंग एवं मतदाता शपथ कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-13 10:05 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, भिण्ड। भिण्ड कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत के निर्देशानुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा स्वीप के नोडल अधिकारी श्री आईएस ठाकुर के नेतृत्व में व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप) कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता और साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए विधानसभा उप निर्वाचन 2020 को दृष्टिगत रख मतदाता जन जागरूकता की गतिविधियाँ उप निर्वाचन क्षेत्र में संचालित की जा रही है। मतदाता जनजागरूकता वाहन के द्वारा श्रव्य/दृश्य कंटेंट के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने, स्लोगन की वाल राईटिंग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं नगर पालिकाओं द्वारा मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया से संबंधित बुनियादी ज्ञान प्रदान किया जा रहा है इसके साथ ही। विभागों द्वारा मेहगांव एवं गोहद विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न आयोजन सुनिश्चित किए जा रहे हैं। मतदाता जागरूकता वाहन के माध्यम से कचनाव खुर्द, पचेरा गोरमी, डिडोनी में एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, महिला बाल विकास द्वारा ग्राम भोनपुरा गोहद, गुहिसर, गोहद, मघोरा मेहगांव में वॉल राइटिंग, मतदाता शपथ कार्यक्रम आदि का आयोजन किया गया।

Similar News