ऑक्सीजन और वेंटिलेटर वितरण का ऑडिट होना चाहिए : गडकरी

ऑक्सीजन और वेंटिलेटर वितरण का ऑडिट होना चाहिए : गडकरी

Tejinder Singh
Update: 2021-05-09 09:31 GMT
ऑक्सीजन और वेंटिलेटर वितरण का ऑडिट होना चाहिए : गडकरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर व विदर्भ में कोविड संक्रमितों के उपचार के लिए प्रयासों की जानकारी देते हुए गडकरी ने कहा है कि ऑक्सीजन और वेंटिलेटर वितरण का ऑडिट होना चाहिए। ऑडिट का मतलब सही वितरण की जानकारी लेने से है। गडकरी ने कहा है कि कोविड संक्रमण की तीसरी लहर आने से इनकार नहीं कर सकते हैं। ऐसे में उपचार संसाधन व सुविधा और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता है। शनिवार को भाजपा के पदाधिकारियों की ऑनलाइन बैठक हुई। उसमें विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस, महापौर दयाशंकर तिवारी सहित करीब 150 पदाधिकारी शामिल हुए।गडकरी ने कहा कि कोरोना संकट में भाजपा ने अनेक कार्यकर्ताओं को भी खोया है। शहर को 260 से 275 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता है। 90 मीट्रिक टन ही उत्पादन हो रहा है। 60 टन मेयो, मेडिकल व एम्स को आवश्यकता अनुसार दिया जा रहा है। विदर्भ में भी आवश्यकता अनुसार ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है।

गडकरी ने एंबुलेंस की फीस वसूली पर ध्यान देते हुए पुरानी बसेस को एंबुलेंस के तौर पर इस्तेमाल करने को कहा है। कोविड टीका की कमी नहीं होगी : देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कोविड टीका की कमी नहीं होगी। केंद्र सरकार ने राज्य को अधिक कोविड टीका उपलब्ध कराया है। दो कंपनियां हैं। तीसरी कंपनी को केंद्र ने मंजूरी दी है। फडणवीस ने राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मुंबई से बाहर नहीं निकल रहे हैं। उपमुख्यमंत्री अजित पवार पुणे से बाहर नहीं जा रहे। विदर्भ को गडकरी ने संभाला है। देश के अनेक भागों  में उन्होंने ऑक्सीजन, वेंटिलेटर्स, आरटीपीसीआर वैन दी है। भाजपा के कार्यकर्ता सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत काम कर रहे हैं। बैठक में मंडल अध्यक्षों ने कार्यों की रिपोर्ट रखी। महापौर दयाशंकर तिवारी ने मनपा के कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले 149 वेंटिलेटर थे, आज 700 हैं। पहले 1 हजार बेड थे। अब 8 हजार बेड की व्यवस्था है। एम्प्रेस सेंट्रल माल की पार्किंग में भी कोविड टीकाकरण शुरू किया जा रहा है।
 

Tags:    

Similar News