श्री सप्तशृंगी देवी दर्शन के लिए सशुल्क वीआईपी दर्शन सुविधा शुरू

नाशिक श्री सप्तशृंगी देवी दर्शन के लिए सशुल्क वीआईपी दर्शन सुविधा शुरू

Tejinder Singh
Update: 2023-02-08 14:58 GMT
श्री सप्तशृंगी देवी दर्शन के लिए सशुल्क वीआईपी दर्शन सुविधा शुरू

डिजिटल डेस्क, नांदुरी गढ़। श्री क्षेत्र सप्तशृंग गढ़ पर माता भगवती का दर्शन करने सशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई गई है। श्री सप्तशृंग निवासिनी देवी ट्रस्ट ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह निर्णय किया गया है। वर्षभर के चैत्र व नवरात्रोत्सव पूर्णिमा सहित मंगलवार, शुक्रवार व रविवार के दिन श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है।

बच्चों के लिए यह सुविधा नि:शुल्क

भीड़ नियंत्रण करने के लिए ट्रस्टियों ने प्रति व्यक्ति 100 रुपए के अनुसार सशुल्क दर्शन सुविधा शुरू करने का निर्णय किया है। यह सुविधा सोमवार (13) से कार्यान्वित होगी। यह सुविधा श्रद्धालुओं के लिए संपूर्णतः ऐच्छिक होगी। दस वर्ष के बच्चों के लिए यह सुविधा नि:शुल्क रहेगी। सशुल्क वीआईपी दर्शन पास विश्वस्त संस्था के मुख्य कार्यालय व उपकार्यालय में सुबह 9 से शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा सप्तशृंग गढ़ निवासियों को आधार कार्ड देखकर प्रवेश दिया जाएगा।
 

Tags:    

Similar News