पन्ना: फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण की कार्यवाही करें - जे.पी. धुर्वे

पन्ना: फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण की कार्यवाही करें - जे.पी. धुर्वे

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-02-01 08:16 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे.पी. धुर्वे ने समस्त तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण वर्ष 2021 की कार्यवाही प्रारंभ की जाए। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि विगत विधानसभा एवं लोक सभा निर्वाचन में मतदाता सूचियों में त्रुटियां पायी गयी है। इन त्रुटियों का सुधार किया जाना आवश्यक है। यदि किसी क्षेत्र में मतदाता सूची जांच के उपरांत कतिपय मतदाताओं के नाम विलोपित करने का निर्णय राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार दावे-आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक कार्यवाही पूर्ण कर ली जाए। इस निर्णय के अनुसार संबंधित नगरीय निकाय/पंचायत की मतदाता सूची से भी उक्त मतदाताओं के नाम सीधे-सीधे विलोपित कर दिए जाए।

विधानसभा की मतदाता सूची में भी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का दायित्व आपके द्वारा निर्वहन किया जा रहा है। जिससे दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2021 तक विधानसभा की मतदाता सूची से जो नाम आपके द्वारा विलोपित किए जाएंगे उन्हें नगरीय निकाय/पंचायत मतदाता सूची से भी निर्देशानुसार विलोपित किया जाना है। इस संबंध में की गयी कार्यवाही से जिला निर्वाचन कार्यालय को अवगत कराने का कष्ट करें।

Similar News