जंगलों में प्लांटेशन और निर्माण के काम अधूरे, बजट लैप्स होने का डर

जंगलों में प्लांटेशन और निर्माण के काम अधूरे, बजट लैप्स होने का डर

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-16 11:20 GMT
जंगलों में प्लांटेशन और निर्माण के काम अधूरे, बजट लैप्स होने का डर

डीएफओ ने रेंजरों से माँगा ब्यौरा, 31 मार्च से पहले सभी कार्य निपटाने के निर्देश
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
जबलपुर वन मंडल के रेंजों में प्लांटेशन और निर्माण से जुड़े ज्यादातर कार्य अधूरे पड़े हुए हैं, अगर 31 मार्च से पहले सभी कार्यों को पूरा नहीं किया गया तो विभाग को सालाना बजट सरेंडर करना पड़ेगा, जिससे सभी योजनाएँ अधर में लटकी रह जाएँगी। इन्हीं तमाम बातों को लेकर वनमंडल अधिकारी अंजना सुचिता तिर्की ने जिले के सभी रेंजरों से कार्यों की प्रगति का ब्यौरा माँगा है। इसके साथ ही सभी जरूरी कार्यों को 31 मार्च तक पूरा करने के भी निर्देश दिए गए हैं।  उल्लेखनीय है कि वन विभाग को दूसरे सरकारी विभागों की तरह हर वर्ष प्लांटेशन, वन सुरक्षा, तेंदूपत्ता संग्रहण, वन्य प्राणियों के लिए जलसंग्रहण, स्थल और दुर्घटनाओं की रोकथाम से जुड़े सभी कार्यों के लिए सालाना बजट शासन की तरफ से मिलता है, लेकिन वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के चलते वन विभाग में भी किसी तरह के निर्माण कार्य नहीं हो सके।  यही वजह है कि डीएफओ कार्यालय से सभी कार्यों की प्रगति और उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश जारी किए गए हैं। 

Tags:    

Similar News