दिव्यांग मुकेश को आत्मनिर्भर बनने में सहायक हुई पीएम स्ट्रीट वेंडर निधि योजना " खुशियो की दस्तां " फिर रंग बिरंगे फलो से सजने का मुकेश फल भण्डार

दिव्यांग मुकेश को आत्मनिर्भर बनने में सहायक हुई पीएम स्ट्रीट वेंडर निधि योजना " खुशियो की दस्तां " फिर रंग बिरंगे फलो से सजने का मुकेश फल भण्डार

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-24 09:04 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सिंगरौली। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर अभियान पथ व्यवसायियों के लिए वरदान साबित हो रही है। कोरोना संक्रमण काल में लॉकडाउन के दौरान स्ट्रीट वेंडर का व्यवसाय बंद हो गया था। प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत पथ विक्रेताओं को ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई गयी जिसका परिणाम है कि फुटपाथ पर ठेला लगाकर व्यवसाय करने वाले पुनः अपना व्यवसाय प्रारंभ कर पाये जिससे उनका व्यापार धीरे धीरे बड़ने लगा है। सिंगरौली जिले की बिलौजी चौराहे के पास फल का ठेला लगाने वाले दिव्यांग मुकेश का व्यवसाय भी कोरोना संक्रमण काल में लॉकडाउन के दौरान बंद था। वह सिंगरौली में किराये के मकान में अपनी माँ,और बिमार पिता के साथ रहते थे। उनके सामने व्यवसाय बंद होने से जहां एक ओर घर का खर्च चलाना मुश्किल था वहीं दूसरी ओर पिता की बिमारी और मकान का किराया भी नहीं दे पा रहे थे। लॉकडाउन खुलने पर स्ट्रीट वेंडर के लिये आत्मनिर्भर निधि योजना मुकेष जैसे अनेक लोगो के लिए बरदान साबित हुई। योजना अंतर्गत पंजीन कराने के पश्चात उन्हे उनकी बैक की शाखा से दस हजार का ऋण मिला अब वह फिर से अपने फल का ठेला लगाने लगे हैं। मुकेश ने बताया कि इस राशि से उन्होंने अपना व्यवसाय बढ़ाया और फिर से जीवन पटरी पर लौटने लगा है अब वह प्रतिदिन 300 से 400 सौ रूपये कमा लेते हैं। वह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि यह योजना हम जैसे पथ व्यवसायियों के लिये वरदान है जिससे हम अपना व्यवसाय सुदृढ़ कर पाने में सक्षम हो पा रहे हैं। वह कहते हैं कि ऋण राशि समय पर लौटा देगे ताकि बैंक से आगे भी उन्हें आर्थिक मदद मिल सके।

Similar News