स्मैक बेचने गए तस्कर को पुलिस ने दबोचा, 120 ग्राम स्मैक बरामद

स्मैक बेचने गए तस्कर को पुलिस ने दबोचा, 120 ग्राम स्मैक बरामद

Bhaskar Hindi
Update: 2018-03-13 08:20 GMT
स्मैक बेचने गए तस्कर को पुलिस ने दबोचा, 120 ग्राम स्मैक बरामद

डजिटल डेस्क जबलपुर।  क्राइम ब्रांच और घमापुर पुलिस की टीम ने एक स्मैक तस्कर को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह स्मैक बेचने की कोशिश कर रहा था। आरोपी के पास से 120 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में स्मैक की कीमत 12 लाख रुपए बताई जा रही है। कार्रवाई के दौरान तस्कर का साथी फरार हो गया है। एएसपी नॉर्थ राजेश तिवारी और एएसपी क्राइम संदीप मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि मंगल पराग ग्राउंड में एक व्यक्ति काले रंग के बैग के साथ स्मैक बेचने की फिराक में खड़ा है। क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो दो लोग ग्राउंड में खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया। दूसरा मौके से भाग निकला। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम जगदीश शर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम उमरिया आगर मालवा बताया। तलाशी में जगदीश शर्मा के बैग में पॉलीथिन में रखी 120 ग्राम स्मैक मिली। उसने बताया कि वह रांझी किशन होटल निवासी पवन सोनकर को स्मैक देने आया था, जो मौके से फरार हो गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान, क्राइम ब्रांच के एसआई सतीश डोंगरे, एएसआई रामस्नेही, आरक्षक राजेश पांडे, राजेश केवट, अजीत पटेल, अखिलेश यादव, प्रेमलाल विश्वकर्मा और सुनील पारधी शामिल थे
बाइक सवार युवक से 3 किलो गांजा जब्त- मझौली थाना इंद्राना पुलिस चौकी के अंतर्गत एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से तीन किलो गांजा बरामद किया गया है। इंद्राना पुलिस चौकी प्रभारी एसआई दीपक डेहरिया ने बताया कि रविवार शाम वाहन चैकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवक को रोका गया। बाइक क्रमांक एमपी-20-एमक्यू-1495 में सवार युवक पुलिस को देखते ही घबरा गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम सतीश बर्मन निवासी ग्राम इमलिया पनागर बताया। युवक की बाइक पर टंगे थैले की तलाशी ली गई, तो उसमें एक पॉलीथिन का बैग मिला। बैग में तीन किलो गांजा रखा हुआ था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Similar News