IPL : 2 गिरोह पकड़ाए,  12 बुकियों पर मामला दर्ज

IPL : 2 गिरोह पकड़ाए,  12 बुकियों पर मामला दर्ज

Anita Peddulwar
Update: 2019-05-03 06:25 GMT
IPL : 2 गिरोह पकड़ाए,  12 बुकियों पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ट्वेंटी-20 क्रिकेट पर जमकर सट्‌टा लग रहा है। नागपुर में एक के बाद एक कार्रवाई के बाद पुलिस ने गोंदिया और आसपास के क्षेत्रों में चल रहे क्रिकेट सट्‌टा अड्‌डे पर दबिश दी। क्षेत्र में पुलिस की आंखों में धूल झोंककर माल बंटोर रहे 2 दर्जन बुकी के खिलाफ मामला दर्ज किया। दो अलग-अलग क्षेत्रों में ये दो गिरोह सट्‌टा अड्‌डा चला रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रावणवाड़ी थाना अंतर्गत ग्राम काटी के एक मकान में चेन्नई विरुद्ध दिल्ली मैच पर आईपीएल क्रिकेट का सट्टा चलने की गुप्त जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस ने दबिश देते हुए काटी निवासी आरोपी कमलेश, ईश्‍वरदास, संजय को धरदबोचा। पुलिस ने यहां से एलईडी, हॉटलाइन कनेक्शन, 14 मोबाइल फोन से जुड़ी लाइन, 2 केल्क्यूलेटर, मॉडम, टेपिंग सिस्टम, पेन, रजिस्टर, जन्क्शन बॉक्स, लैंडलाइन फोन, 1030 रुपए नगदी सहित 1 लाख 19 हजार 230 रुपए का  माल बरामद किया।

प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पुलिस को जो नाम सामने आए, उनमें गोंदिया निवासी 2 बुकी, रजेगांव (म.प्र.) निवासी 1 बुकी, ग्राम हट्टा निवासी 1 बुकी, मौदा (मप्र) निवासी 1 बुकी तथा देवगांव (म.प्र.) निवासी एक बुक्की शामिल है। रावणवाड़ी थाने में सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है पुलिस ने 3 आरोपियों  को हिरासत में ले लिया है जबकि 6 फरार बड़े बुकियों की खोजबीन जारी है।

दुसरी छापामार कार्रवाई रामनगर थाना अंतर्गत रेलटोली के रेलवे बुकिंग ऑफिस के निकट बीड़ी कारखाने के पास चौरसिया बिल्डिंग पर की गई। यहां फर्स्ट फ्लोर पर एक कमरे में बैठकर आकाश उर्फ आशु नामक सट्टेबाज चेन्नई विरूद्ध दिल्ली टि-ट्वेंटी आईपीएल मैच में सट्टा लगाने के शौकीनों से खायवाली की रकम स्वीकार कर रहा था। पुलिस ने सट्टेबाजी में इस्तेमाल हो रहे सैमसंग ए-7, एमआई व ए टू जेड कम्पनी के 3 स्मार्ट मोबाइल फोन, एलईडी टीवी, एक सेटअप बॉक्स, रिमोट, केल्क्यूलेटर, मॉडम, सट्टा हिसाब लिखित आंकड़े का पाना (रजिस्टर), डॉटपेन, इस तरह 68 हजार 720 रुपए का माल जब्त किया।

छापामार कार्रवाई में एलसीबी पुलिस निरीक्षक दिनकर ठोसरे, रमेश गर्जे, प्रमोद बघेले, संदीप भोपड़े, सुखदेव राऊत, गोपाल कापगते, लिलेंद्र बैस, चंद्रकांत कर्पे, राजेश बढ़े, भुवनलाल देशमुख, कोड़ापे, गौतम, भेलावे, विनय शेंडे, अजय रहांगडाले, सुजाता गेडाम, गौतम, हत्तीमारे आदि ने हिस्सा लिया। सफलतापूर्वक छापामार कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक विनीता साहू ने अपराध शाखा पुलिस टीम को बधाई दी।

Tags:    

Similar News