सालभर से रिक्त पड़ा नायब तहसीलदार का पद

कामठी सालभर से रिक्त पड़ा नायब तहसीलदार का पद

Tejinder Singh
Update: 2022-06-06 11:39 GMT
सालभर से रिक्त पड़ा नायब तहसीलदार का पद

डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान। कामठी तहसील कार्यालय में रिक्त पदाें पर ग्रहण सा लगा हुआ है। आगामी ग्राम पंचायत चुनाव नजदीक है और प्रभाग रचना प्रक्रिया पूरी होने के बाद आरक्षण प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। चुनाव विभाग के नायब तहसीलदार एस.एम. कावटी की गत वर्ष अगस्त माह में वर्धा तहसील में नायब तहसीलदार के रूप में तबादला हुआ। करीब 10 माह बाद भी कामठी में रिक्त पद पर अब तक कोई नियुक्ति नहीं की गई। उसी प्रकार हाल ही में राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार रणजीत दुसावार का तबादला पारशिवनी तहसील कार्यालय में किया गया। उनका भी रिक्त पद भरा नहीं गया। दुसावार का अतिरिक्त कार्यभार प्रभारी स्वरूप में नायब तहसीलदार अमर हांडा संभाल रहे हंै। तहसील के सर्वांगीण विकास की जिम्मेदारी तहसील कार्यालय पर होती है। विभिन्न प्रकार के प्रमाणपत्र तहसील कार्यालय से दिए जाते है। चुनाव और बारिश का मौसम शुरू होने वाला है। तहसील कार्यालय में मुख्य तहसीलदार सहित नायब तहसीलदार के पांच पद मंजूर है। जिसमें नायब तहसीलदार एस.एम. कावटी का वर्धा में तबादला होने से नायब तहसीलदार आर. उके प्रभारी स्वरूप में कार्यभार संभाल रहे हैं। अतिरिक्त पदभार संभालने से नायब तहसीलदार उके सहित चुनाव विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों पर कार्य का अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है। 

Tags:    

Similar News