इन्दौर: बिजली की मांग बढ़कर 5450 मैगावाट हुई

इन्दौर: बिजली की मांग बढ़कर 5450 मैगावाट हुई

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-11-06 09:27 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, इन्दौर। इन्दौर मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के अधीन सभी 15 जिलों में रबी की सीजन के कारण बिजली मांग में जमकर बढ़ोत्तरी हुई है। गुरुवार को अधिकतम बिजली मांग 5450 मैगावाट दर्ज की गई। यह नवंबर माह के दौरान अब तक की सबसे ज्यादा मांग है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि गत वर्ष नवंबर के माह की औसत मांग की तुलना में इस वर्ष करीब 50 फीसदी ज्यादा मांग है। श्री तोमर ने बताया कि उपभोक्ताओं को मांग के अनुसार बिजली वितरित हो रही है। वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 9 करोड़ पचास लाख यूनिट बिजली वितरित हो रही है। इंदौर व उज्जैन जिले में एक करोड़ यूनिट से ज्यादा बिजली की आपूर्ति हो रही है। कंपनी, रीजन एवं जिला स्तर पर आपूर्ति की प्रतिदिन मानिटरिंग हो रही है।

Similar News