केलापुर की मां जगदंबा मंदिर में लगेगा भक्तों का तांता

नवरात्रि की तैयारियां केलापुर की मां जगदंबा मंदिर में लगेगा भक्तों का तांता

Tejinder Singh
Update: 2021-10-05 11:39 GMT
केलापुर की मां जगदंबा मंदिर में लगेगा भक्तों का तांता

डिजिटल डेस्क, पांढरकवड़ा। नेशनल हाईवे  44 नागपुर-हैद्राबाद रास्ते पर पांढरकवडा से मात्र 3 किमी दुर केलापूर गांव में मां जगदंबा का हेमाडपंथी मंदिर है। वहां इस नवरात्रि में भक्तों का तांता लगनेवाला है। वहां हरवर्ष बड़ी संख्या में मेला लगता हैं। उसमें शामिल होने और मां जगदंबा का दर्शन लेने के लिए दूरदराज से भक्तगण आते हैं। जगदंबा संस्थान की ओर से नवरात्रोत्सव  की तैयारी की गई है। गत वर्ष कोरोना के कारण नवरात्र सादगी से मनाया गया था। अब तक मंदिर भी बंद था। नवरात्रि के पहले दिन 7 अक्टूबर को मंदिर के द्वार खुलनेवाले हंै। इसमें प्रशासन द्वारा दिए गए नियमों का पालन किया जानेवाला है। भक्तों को सामाजिक दूरी का पालन कर दर्शन की व्यवस्था करवाई जाएगी। सभी भक्तों को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। गर्भगृह के सामने लगाए गए कांच के दरवाजे से भक्तों को दर्शन दिया जानेवाला है। वहीं से बाहर निकलने की देवी की ओटी भरने की व्यवस्था की गई है। भक्तों को दर्शन करने के लिए सभी नियमों का पालन करने का अनुरोध किया गया है। भक्तों को कतार से ही मंदिर में प्रवेश मिलेगा। यह  जानकारी संस्थान के अध्यक्ष शंकर बडे ने दी है। यहा पर उपाध्यक्ष काशिनाथ शिंदे, सचिव चंद्रशेखर कोलाडीवार, कोषाध्यक्ष प्रेमराव वखरे, सहसचिव वामन सिडाम, विश्वस्तों में जवाहर पारवेकर, दिपकअण्णा कापर्तिवार आदि पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
 

Tags:    

Similar News