बिजली व पानी को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन

पन्ना बिजली व पानी को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन

Ankita Rai
Update: 2022-05-20 10:00 GMT
बिजली व पानी को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन

डिजिटस डेस्क, पन्ना। मध्यप्रदेश में बिजली प्रदाय का भयंकर संकट एवं गांव-गांव में पानी को लेकर मची त्राहि-त्राहि के मुद्दे को लेकर आज मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवाहन पर व जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक के निर्देशन पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पन्ना के अध्यक्ष अक्षय तिवारी के नेतृत्व में कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रात: 11:20 बजे से कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक कांग्रेस ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष शारदा पाठक की अगुवाई में पैदल मार्च किया और सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए प्रदेश में बिजली व पानी के संकट के निदान की मांग उठाई। महामहिम राज्यपाल के नाम सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि मध्यप्रदेश में इस समय बिजली प्रदाय का संकट छाया हुआ है बिजली की आपूर्ति नहीं होने से अनेक शहरी ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को तकलीफ उठाना पड़ रही है। हजारों गांव में बिजली गुल रहती है जिससे पेयजल उपलब्ध कराना और कृषि उत्पादन के क्षेत्र में भयंकर संकट उत्पन्न हो गया है। ज्ञापन में आगे उल्लेख किया गया है कि इस संकट के समय भी बिजली विभाग की अव्यवस्था के कारण गरीबों आम उपभोक्ताओं के बिजली के बिल अनाप-शनाप भेजे जा रहे हैं। समूचे प्रदेश में पानी व बिजली संकट के कारण आम जनता में आक्रोश व्याप्त है। कलेक्ट्रेट पहुंचने के बाद जब 15 मिनट तक कोई भी अधिकारी ज्ञापन नहीं लेने पहुंचा तो आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहां की अधिकारी भाजपा के शासनकाल में पूरी तरह से निरंकुश हो चुके हैं और जनता की समस्याओं से उनको कोई लेनादेना नहीं है लेकिन आम जनता की लड़ाई कांग्रेस पार्टी इसी तरह से सडक़ों पर आकर लड़ती रहेगी और उनके निराकरण के लिए जो संघर्ष करना पड़ेगा वह करेंगी। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से डी.के. दुबे, राजेश तिवारी, मनीष मिश्रा, पुरुषोत्तम जडिया रेहान मोहम्मद, मार्तंड देव बुंदेला, दीपक तिवारी, अनीस खान, शशिकांत दीक्षित, श्रीमती आस्था तिवारी, किशन शिवहरे, मार्तण्ड देव बुंदेला, वैभव थापक, सौरभ पटेरिया, पिंकू सिद्दकी, रमेश कुमार, जयराम यादव, गोपाल मिश्रा, स्वतंत्र अवस्थी, भूपेंद्र सिंह,  मृगेंद्र सिंह, जगतपाल सिंह, जितेंद्र जाटव, रवि तिवारी, मनोज सेन, हीरालाल विश्वकर्मा, नत्थू सेन, अनीस, रमेश लंगोटे, अनुराग मिश्रा, गुड्डू राजा, प्रतीक सिंह, सागर तिवारी, सौरभ शुक्ला, आयुष तिवारी, अंचल अवस्थी, प्रकाश मिश्रा, अनुज श्रीवास, हनी खरे, शिब्बू अरजरिया सहित काफी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News