निजी अस्पतालों को ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की संख्या बढ़ाना होगी - आयुक्त मेडिकल एजुकेशन ने दिए निर्देश

निजी अस्पतालों को ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की संख्या बढ़ाना होगी - आयुक्त मेडिकल एजुकेशन ने दिए निर्देश

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-15 08:45 GMT
निजी अस्पतालों को ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की संख्या बढ़ाना होगी - आयुक्त मेडिकल एजुकेशन ने दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आयुक्त चिकित्सा शिक्षा निशांत बरबड़े ने निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेण्डरों की उपलब्धता की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निजी अस्पताल संचालकों की बैठक में उन्होंने कहा कि आकस्मिक स्थिति में ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित न हो, इसके लिये संचालकों को खुद के ऑक्सीजन सिलेण्डर रखने होंगे तथा ऑक्सीजन की स्टोरेज क्षमता बढ़ानी होगी। भविष्य की जरूरत को देखते हुये निजी अस्पताल संचालकों को ऑक्सीजन जनरेशन प्लाण्ट भी लगाने होंगे। संभागायुक्त महेशचंद्र चौधरी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में आयुक्त चिकित्सा शिक्षा ने कहा कि अस्पतालों को ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की संख्या बढ़ाने पर ध्यान देना होगा। इसी तरह निजी अस्पतालों को अब अपने पूरे अस्पताल को कोविड हॉस्पिटल का स्वरूप देने की दिशा में भी आगे बढऩा होगा। बैठक में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा भी मौजूद रहे। संभागायुक्त ने बताया कि जबलपुर में ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति बनी हुई है। उन्होंने निजी अस्पतालों को ऑक्सीजन के स्टोरेज के लिये जम्बो सिलेण्डर क्रय करने की सलाह भी दी। 
ऑक्सीजन की नहीं, सिलेण्डरों की कमी - निजी अस्पताल संचालक सौरभ बड़ेरिया और सरबजीत सिंह मोखा ने कहा कि जिला प्रशासन स्तर पर ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। प्रशासन चाहता है कि वे सिलेण्डर ज्यादा ले लें और ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता रखें। उन्होंने कहा कि अस्पतालों के पास सिलेण्डरों की कमी है।

Tags:    

Similar News