आधार कार्ड सिंडिंग कार्य मे समुचित मानीटरिंग कर लाये प्रगतिः-कलेक्टर -

आधार कार्ड सिंडिंग कार्य मे समुचित मानीटरिंग कर लाये प्रगतिः-कलेक्टर -

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-09-30 09:56 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सिंगरौली। जिले मे खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत किये जा रहे आधार कार्ड सिंडिग कार्य मे प्रगति लाने हेतु कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने समस्त उपखण्ड अधिकारियो जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो, खाद्य आपूर्ति अधिकारी सहित नगर निगम के अधिकारियो को निर्देश दिये है कि आधार कार्ड सिंडिंग मे प्रगति लाने हेतु अपने अपने क्षेत्रो मे मानीटरिंग कर प्रगति लाना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि अभी भी निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप आधार सिडिंग का कार्य नही किया गया है। प्रगति का प्रतिवेदन प्रति दिवस दिया जाना सुनिष्चित करे। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि इस कार्य को तीन दिन के अंदर पूर्ण करे । उन्होने निर्देश दिया कि क्लास्टर प्रभारी अपने क्षेत्रान्तर्गत के पंचायतो से जानकारी प्राप्त कर रिपोर्ट देना सुनिश्चित करेगे। इस कार्य को पूर्ण करने के लिए समस्त राषन दुकान विक्रेताओ,सचिवो, वार्ड प्रभारियो को प्रमुखता के साथ जिम्मेदारिया सौपी जाये एवं जिम्मेदार अधिकारी हर तीन तीन घण्टे के अंदर इनसे संम्पर्क कर सिडिंग कार्य की जानकारी प्राप्त करेगे।

Similar News