रायपुर : हज-2021 के लिए शासकीय मुस्लिम डॉक्टर्स, पैरामेडीकल स्टाफ से आवेदन आमंत्रित : ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 फरवरी

रायपुर : हज-2021 के लिए शासकीय मुस्लिम डॉक्टर्स, पैरामेडीकल स्टाफ से आवेदन आमंत्रित : ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 फरवरी

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-12 09:46 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद असलम खान ने बताया कि हज-2021 के लिए अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हिन्दुस्तान से जाने वाली हज यात्रियों की चिकित्सा सहायता के लिए भेजे जाने वाली मेडिकल टीम हेतु प्रतिनियुक्ति पर राज्यों में कार्यरत शासकीय मुस्लिम एैलोपैथिक डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टॉफ से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक आवेदक अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की वेबसाईट www.haj.nic.in/deputation में उपलब्ध ऑनलाईन आवेदन भर सकते हैं। ऑनलाईन आवेदन पूर्ण करने के बाद उसकी मूल प्रति संबंधित विभाग के माध्यम से अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार को सहपत्र के साथ भेजा जाए। प्रतिनियुक्ति की अवधि 2 से 3 माह की होगी। ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी निर्धारित है। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मेडिकल टीम के साथ-साथ प्रतिवर्ष काउंसल जनरल ऑफ इंडिया के अधीन कोऑर्डिनेटर, हज ऑफिसर एवं हज असिस्टेंट के पदों पर कार्य करने के लिए प्रतिनियुक्ति पर शासकीय मुस्लिम अधिकारियों और कर्मचारियों से भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों के लिए भी ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी निर्धारित की गई है। प्रतिनियुक्ति पर डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ, कोऑर्डिनेटर, हज ऑफिसर और हज असिस्टेंट के पदों के लिए इच्छुक आवेदक वांछित दिशा-निर्देश, चयन के लिए निर्धारित अर्हताएं, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की वेबसाईट ूूूण्ींरण्दपबण्पदध्कमचनजंजपवद से और कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी, मुखर्जी बाड़ा बैरन बाजार रायपुर के दूरभाष क्रमांक 0771-4266646 पर संपर्क किया जा सकता है।

Similar News