रायपुर : छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र तिवारी ने पदभार ग्रहण किया

रायपुर : छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र तिवारी ने पदभार ग्रहण किया

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-07-22 08:43 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रायपुर। 21 जुलाई 2020 छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग ने नवनियुक्त अध्यक्ष श्री राजेन्द्र तिवारी ने आज ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार की उपस्थिति में राजधानी स्थित केयूर भूषण स्मृति परिसर स्थित बोर्ड के कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत ने उन्हें नये सौंपे गए दायित्वों के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा, विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, रायपुर नगर निगम के महापौर श्री एजाज ढेबर, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुभाष धुप्पड़, समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती करूणा शुक्ला, महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक, छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री सलाम रिजवी, छत्तीसगढ़ हाथकरघा संघ के अध्यक्ष श्री मोतीलाल देवांगन, मुख्यमंत्री के सलाहकारद्वय श्री विनोद वर्मा, श्री रूचिर गर्ग ने भी श्री तिवारी से मुलाकात कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात श्री तिवारी ने बोर्ड की संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी ली। इस अवसर पर खादीग्राम तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री राजेश सिंह राणा और बोर्ड के अन्य अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।

Similar News