रायपुर : वन मंत्री अकबर ने कबीरधाम जिले में शाला संगवारी बने सभी 97 युवक-युवतियों को दिया प्रमाण पत्र

रायपुर : वन मंत्री अकबर ने कबीरधाम जिले में शाला संगवारी बने सभी 97 युवक-युवतियों को दिया प्रमाण पत्र

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-14 09:26 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रायपुर।, 13 अक्टूबर 2020 कोरोना वायरस के संक्रमण काल में देश के अन्य राज्यों में एक ओर जहां प्राईवेट कंपनियों में कर्मचारियों की छटनीं शुरू हो गई है, वही दूसरी ओर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश में जिले स्तर पर स्थानीय शिक्षित युवक-युवतियों के लिए रोजगार के सुनहरे अवसर दी जा रही है। राज्य सरकार की जिला खनिज संस्थान न्यास नीति के तहत कबीरधाम जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति के 97 शिक्षित युवक-युवतियों को शाला संगवारी के रूप में रोजगार दिया गया है। प्रदेश के वन,परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर एवं पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर द्वारा आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले में शाला संगवारी के रूप में चुने गए सभी स्थानीय युवक-युवतियों को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए उन्हे शुभकामनाएं दी गई। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद प्रदेश में युवाओं से लेकर किसानों में उम्मीद की नई किरण जागी है। किसानों की आर्थिक उन्नति और प्रगति के लिए राजीव गांधी न्याया योजना की शुरूआत की गई है, वहीं स्थानीय स्तर पर जिले के शिक्षित-युवक-युवतियों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किया जा रहा है।

Similar News