रायपुर : वनमंत्री ने राजनांदगांव जिले में कराए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यो की समीक्षा की

रायपुर : वनमंत्री ने राजनांदगांव जिले में कराए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यो की समीक्षा की

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-11-20 09:36 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रायपुर। जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतवार कार्यो की विस्तृत जानकारी भेजने के निर्देश, वन मंत्री और राजनांदगांव जिले के प्रभारी श्री मोहम्मद अकबर ने आज अपने रायपुर स्थित निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से राजनांदगांव जिले में जिला खनिज निधि सहित विभिन्न मदांे से कराए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जनपद पंचायत और ग्राम पंचायतवार निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश कलेक्टर को दिए। बैठक में कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने बताया कि जिले में जिला खनिज निधि सहित विभिन्न मदों से वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 में 87.77 करोड़ रूपए की तीन हजार 602 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से 2004 कार्य पूर्ण हो गए हैं तथा 329 कार्य प्रगति पर है। स्वीकृत कार्यो में 46 आंगनबाड़ी केन्द्र, 14 पंचायत भवन, 28 पीडीएस भवन, 465 धान संग्रहण चबुतरा, 37 पौधा तैयारी कार्य (नर्सरी), 221 सड़क किनारे एवं गौठान स्थलों में वृक्षारोपण, 394 गौठान, 211 चारागाह और 2186 नरवा विकास कार्य शामिल है।

Similar News