रायपुर : कोरोना की जांच के वक्त सही जानकारी दें ,जागरूक नागरिक बनें : स्वास्थ्य विभाग ने की अपील

रायपुर : कोरोना की जांच के वक्त सही जानकारी दें ,जागरूक नागरिक बनें : स्वास्थ्य विभाग ने की अपील

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-09-29 09:58 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रायपुर। 28 सितंबर 2020 कोरोना की जांच कराते समय जो फार्म भरते हैं उसमें यदि सही जानकारी देंगे तो रिपोर्ट भी जल्दी मिलेगी और इलाज भी। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मुश्किल दौर में सभी का जागरूक रहना अत्यंत जरूरी है। सर्दी,बुखार के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच केन्द्र जाकर जांच कराएं लेकिन फार्म भरते समय सावधानी बरतें कि नाम की स्पेलिंग,मोबाइल नंबर और पता सही हो । जांच का परिणाम आने के बाद मोबाइल नंबर पर मेसेज भेजा जाता है और पाजिटिव मिलने पर घर के पते पर जाकर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम होम आइसोलेशन , यदि करना हो , की स्थिति भी देखती है। इसलिए यह सब जानकारी सही होना आवश्यक होता है।

Similar News