रायपुर : निर्वाचन कर्तव्य के दौरान कोविड-19 से मृत्यु होने पर मिलेगी अनुग्रह राशि

रायपुर : निर्वाचन कर्तव्य के दौरान कोविड-19 से मृत्यु होने पर मिलेगी अनुग्रह राशि

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-14 09:26 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रायपुर। 13 अक्टूबर 2020 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार संसदीय निर्वाचन, विधानसभा निर्वाचन व समय समय पर होने वाले उपनिर्वाचन में नियोजित अधिकारियों व कर्मचारियो की कोविड-19 के कारण मृत्यु होने की स्थिति में 30 लाख रुपए देने के प्रावधान हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने जानकारी दी है कि संसदीय निर्वाचन, विधानसभा निर्वाचन तथा समय समय पर होने वाले उपनिर्वाचनों में नियोजित अधिकारी व कर्मचारी की निर्वाचन कर्तव्य के दौरान कोविड-19 से मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को छत्तीसगढ़ राज्य अनुग्रह प्रतिकर भुगतान राशि 30 लाख रुपये की राशि दी जाएगी।

Similar News