रायपुर : माँ से बढ़कर कुछ नहीं, माता का हमेशा सम्मान होना चाहिए: डॉ. शिवकुमार डहरिया

रायपुर : माँ से बढ़कर कुछ नहीं, माता का हमेशा सम्मान होना चाहिए: डॉ. शिवकुमार डहरिया

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-11 07:07 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रायपुर। महतारी महोत्सव में किया गया मातृ पूजन मंदिर हसौद के गांधी ग्राम नकटा में महतारी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. शिवकुमार डहरिया, नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री ने कहा कि माँ से बढ़कर कुछ नहीं है। हमें जन्म देने के साथ ममता के आंचल में रखकर हमेशा हमारा ख्याल रखती है। माँ जैसी भी हो, कभी अपने बच्चे का बुरा नहीं चाहती। हमें अपने माँ का हमेशा सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महतारी महोत्सव के माध्यम से आज माताओं का सम्मान किया जा रहा है।। यह बहुत ही गौरवान्वित होने वाला और महान कार्य है। मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि कुछ स्थानों पर बुजुर्ग माता-पिता को उपेक्षित करने और बेसहारा छोड़ने की खबर आती है। जिस माता-पिता ने जन्म से लेकर बड़ा होने तक बच्चों की सेवा की है, उनके साथ बुरा बर्ताव किया जाना उचित नहीं है। हमें चाहिए कि हम अपने बुजुर्ग माता-पिता को अपने साथ घर में रखकर उनकी सेवा करें ताकि एक दिन जब हम भी बजुर्ग हो तो हमारे बच्चे भी हमारी सेवा कर पाएं। कार्यक्रम में मातृ पूजन के साथ मंत्री डॉ. डहरिया ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान और कैसेट का विमोचन किया। कार्यक्रम में माया डहरिया द्वारा कत्थक नृत्य, लोक गायक गौतम राज साहू, किशन सेन, लोकेश्वरी सेन व साथी द्वारा भजन सहित अन्य प्रस्तुति दी गई। इस दौरान सर्वश्री कोमल साहू, मोहन सुंदरानी, सुंदर बंजारे, राजा राम सोनी, हरी यादव, गणेश यादव आदि उपस्थित थे।

Similar News