रायपुर : गणतंत्र दिवस 2021 : महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने रायगढ़ में किया ध्वजारोहण

रायपुर : गणतंत्र दिवस 2021 : महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने रायगढ़ में किया ध्वजारोहण

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-27 08:52 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रायपुर। कोरोना वारियर्स के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को किया सम्मानित महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने गणतंत्र दिवस पर रायगढ़ के मिनी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान का गायन किया गया और पुलिस की टुकडियों द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई। इस अवसर पर मंत्री श्रीमती भेंड़िया ने मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया और शांति के प्रतीक श्वेत कपोत तथा तिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाये। गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि श्रीमती भेंड़िया ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.श्री तोड़ाराम जोगी की धर्मपत्नी श्रीमती भावना जोगी को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही मुख्य अतिथि ने कोरोना वारियर्स तथा उत्कृष्ट कार्य के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने 11वीं राज्य वुशु चौम्पियनशिप 2020 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल हासिल करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया। इस दौरान रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, महापौर रायगढ़ नगर निगम श्रीमती जानकी काटजू कलेक्टर श्री भीम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिकगण उपस्थित थे।

Similar News