रायपुर : मुख्यमंत्री को सेवा वेलफेयर फाउंडेशन ने किया सम्मानित : कोरोना महामारी से निपटने के प्रयासों की सराहना

रायपुर : मुख्यमंत्री को सेवा वेलफेयर फाउंडेशन ने किया सम्मानित : कोरोना महामारी से निपटने के प्रयासों की सराहना

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-07-10 09:16 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क रायपुर | रायपुर 09 जुलाई 2020 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में सेवा वेलफेयर फाउंडेशन रायपुर के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। फाउंडेशन के सदस्यों ने कोविड-19 महामारी के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जरूरतमंदों की सहायता एवं संक्रमण रोकने के प्रयासों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि कोरोना महामारी के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार पूरी तरह से प्रदेशवासियों के साथ है। इस महामारी के खिलाफ बचाव ही सुरक्षा है। मास्क, सेनिटाइजर सहित सभी सुरक्षात्मक उपायों का प्रयोग और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर सर्वश्री गुंजन बघेल, दिलीप टिकरिया, मनीष टिकरिया, के.एल. साहू, देवेंद्र चन्द्राकर तथा प्रवीण टिकरिया उपस्थित थे। क्रमांक: 2444/अंकित

Tags:    

Similar News