रायपुर : वनभूमि में अतिक्रमण पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

रायपुर : वनभूमि में अतिक्रमण पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-13 10:05 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रायपुर।, 12 अक्टूबर 2020 राज्य में वन विभाग द्वारा वन अपराधों की रोकथाम के लिए सतत् निगरानी रखी जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस तारतम्य में वनमण्डल बिलासपुर के अंतर्गत वनमण्डलाधिकारी श्री कुमार निशांत के निर्देशन में ताबड़तोड़ कार्रवाई निरंतर जारी है। इनमें से आज 12 अक्टूबर को जहां वन भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए जा रहे मकान को हटाया गया, वहीं गत दिवस 11 अक्टूबर को सीपत सर्किल के अंतर्गत ग्राम बिश्रामपुर में एक बढ़ई के घर 50 हजार रूपए से अधिक मूल्य के विलुप्त प्रजाति बीजा लकड़ी का गोला तथा अवैध चिरान की जप्ती की गई। साथ ही सीपत सर्किल के ही ग्राम गुड़ीगांव में संचालित आरा मिल गुप्ता सा मिल में दबिश देकर प्रतिबंधित फलदार प्रजाति के गीला लकड़ी का अवैध चिरान की जप्ती की कार्रवाई की गई। आज 12 अक्टूबर को कोटा परिक्षेत्र के सेमरिया बीट में श्री रामेश्वर श्रीवास द्वारा अतिक्रमण कर बनाए जा रहे मकान को हटाने की कार्रवाई की गई। इसमें आरोपी के खिलाफ कोर्ट चालान की कार्रवाई की जा रही है।

Similar News