रायपुर : नगरीय प्रशासन सचिव ने गोबर खरीदी केंद्र का किया औचक निरीक्षण

रायपुर : नगरीय प्रशासन सचिव ने गोबर खरीदी केंद्र का किया औचक निरीक्षण

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-14 09:27 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रायपुर। डगनिया केंद्र में गोबर खरीदी बंद पाए जाने पर केंद्र प्रभारी को किया निलंबित रायपुर, 14 अक्टूबर 2020 नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव श्रीमती अलमेलमंगई डी. ने आज गोधन न्याय योजना के तहत नगर निगम रायपुर क्षेत्र अंतर्गत गोबर खरीदी केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने गोबर से जैविक खाद निर्माण तथा पैकेजिंग और मार्केटिंग की भी जानकारी ली। श्रीमती अलरमेलमंगई डी. ने डगनिया केन्द्र में गोबर खरीदी बंद पाए जाने पर केन्द्र प्रभारी को मौके पर ही निलंबित किया। सचिव श्रीमती अलरमेलमंगई डी. ने नगर निगम आयुक्त और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को किसी भी स्थिति में गोबर खरीदी बंद नहीं करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि गौठानों में वर्मी कॉम्पोस्ट तथा अन्य सामग्रियों का निर्माण निरंतर जारी रखी जाए। उन्होंने कहा कि पशुपालकों और गोबर विक्रेताओं का पंजीयन भी अधिक से अधिक कर किसानों और गरीबों को लाभ पहुंचाने की दिशा में कार्य किया जाए। निरीक्षण के दौरान नगर निगम के आयुक्त श्री सौरभ कुमार और नगरीय प्रशासन विभाग के अपर संचालक श्री सौमिल चौबे मौजूद थे।

Similar News