रायपुर : महिला स्व-सहायता समूह ने बेची 15 हजार रूपए की राखी

रायपुर : महिला स्व-सहायता समूह ने बेची 15 हजार रूपए की राखी

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-07-23 12:58 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रायपुर।, 22 जुलाई 2020 रक्षाबंधन पर्व के मौके पर बेमेतरा जिले की बिहान महिला स्व-सहायता समूह द्वारा सुंदर, आकर्षक, रंग-बिरंगी राखियां तैयार की जा रही है। समूह ने अब तक लगभग 15 हजार रूपए की राखी बेच चुकी है। समूह द्वारा निर्मित आकर्षक राखियों की 2 हजार रूपए की बिक्री जिला पंचायत बेमेतरा के अधिकारियों-कर्मचारियों को की है। इसी तरह जिले की महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित राखियों की बिक्री स्थानीय हाट बाजार और शासकीय कार्यालयों में सस्ते दामों पर की जा रही है। जिले में गंगा महिला स्व-सहायता समूह बिलई और जय महालक्ष्मी स्व-सहायता समूह जेवरा एस द्वारा भी राखी बनाने का कार्य किया जा रहा है। क्रमांक-2755/काशी

Similar News