राजू शेट्टी का गठबंधन को अल्टीमेटम, नहीं तो अलग चुनाव लड़ने की तैयारी

राजू शेट्टी का गठबंधन को अल्टीमेटम, नहीं तो अलग चुनाव लड़ने की तैयारी

Tejinder Singh
Update: 2019-03-12 16:02 GMT
राजू शेट्टी का गठबंधन को अल्टीमेटम, नहीं तो अलग चुनाव लड़ने की तैयारी

डिजिटल डेस्क, पुणे। स्वाभिमानी किसान संगठन के सांसद राजू शेट्टी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी को पराजित करने के लिए कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस ने हमारे मुद्दों को सकारात्मक प्रतिसाद दिया, तो ही उनके साथ जाने के लिए तैयार है, हालांकि यह निर्णय बुधवार तक लिया जाए, नहीं तो हम अपनी राह चल पड़ेंगे। संगठन के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई। उसके बाद शेट्टी ने कहा कि आघाड़ी की ओर से अभी तक किसी भी प्रकार के सीट बंटवारे की तैयारी नहीं है। आघाड़ी हमारे लिए 3 सीट छोड़े, जिसमें बुलढाणा, वर्धा और हातकणंगले है। बुलढाणा से रविकांत तुपकर और वर्धा से पूर्व मंत्री सुबोध मोहिते चुनाव लड़ेंगे। माढ़ा से राकांपा अध्यक्ष शरद पवार चुनाव लड़नेवाले थे लेकिन अब जब वे चुनाव नहीं लड़ेंगे तो इस सीट की मांग भी वह कर रहे हैं। राज्य में 15 जगहों पर स्वाभिमानी किसान संगठन स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। हातकणंगले से सदाभाऊ खोत ने शेट्टी के विरोध में चुनाव लड़ने की तैयारी की है। इस पर शेट्टी ने कहा कि किसानों के लिए लड़ते हुए मैंने कई आंदोलन किए हैं। इस वजह से कई सत्तारूढ़ नेता नाराज हैं, लेकिन मैं लड़ाई लड़ता ही रहूंगा। शेट्टी ने कहा कि सुजय विखे पाटील भाजपा में जाने आघाड़ी को कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। 

Similar News