रेंजर गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती, पुलिस कर रही घटना की जांच

हाइवे पर कार सीख रही महिला ने रेंजर को कुचला रेंजर गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती, पुलिस कर रही घटना की जांच

Safal Upadhyay
Update: 2022-07-02 09:19 GMT
रेंजर गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती, पुलिस कर रही घटना की जांच

डिजिटल डेस्क,छतरपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्रांतर्गत शहर के पन्ना रोड स्थित पैराडाइज कॉलोनी के पास कार सीख रही एक महिला ने सामने से आ रहे बाइक सवार रेंजर को कुचल दिया। हादसे में जहां बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं रेंजर भी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सूचना पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा ईएमटी अरविंद मिश्रा और पायलट कालीचरण कुशवाहा की मदद से तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर है। वहीं कार चालक महिला घटना के बाद मौके से गायब हो गई। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

जानकारी के अनुसार रेंजर मोहनदास मानिकपुरी शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजे बिजावर नाका स्थित अपने कार्यालय से पल्सर बाइक द्वारा पन्ना रोड स्थित पैराडाइज कॉलोनी जा रहे थे। यहां कॉलोनी के पास सामने से आ रही निशान कंपनी की टेरेनो कार एमपी 16 सी 8685 ने उन्हें सीधे टक्कर मार दी। हादसे के बाद लोगों का हुजूम लग गया। उक्त कार सीताराम मिश्रा की बताई गई, जिससे एक महिला कार चलाना सीख रही थी। रेंजर की पत्नी ने बताया कि घर की तरफ मुड़ते समय कॉलोनी से ही एक महिला कार चलाकर निकली जिसने लापरवाहीपूर्वक ड्राइविंग करते हुए उनके पति की बाइक पर अपनी कार चढ़ा दी। वह कार चलाना सीख रही थी। रेंजर के सिर, चेहरे सहित हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल वे पति का उपचार करा रहीं हैं। इसके बाद कानूनी कार्रवाई करेंगी। रेंजर मोहनदास मानिकपुरी ने बताया कि हादसे के बाद बेहोशी हालत में जिला अस्पताल लाया गया था, वह कौन महिला थी, यह पता नहीं है। सिविल लाइन टीआई अरविंद दांगी ने हाइवे पर कार सीख रही महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Tags:    

Similar News