दो सगी बहनों को कोचिंग संचालक ने बनाया हवस का शिकार

दो सगी बहनों को कोचिंग संचालक ने बनाया हवस का शिकार

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-26 16:21 GMT
दो सगी बहनों को कोचिंग संचालक ने बनाया हवस का शिकार

डिजिटल डेस्क, कटनी। शहर के बीचों-बीच कोचिंग संचालित करने वाले एक युवक का शर्मनाक चेहरा सामने आने से सनसनी फैल गई है। युवक द्वारा कोचिंग सेंटर की दो शिक्षिकाओं का शारीरिक शोषण किए जाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस द्वारा आरोपी कोचिंग संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पीडि़त शिक्षिकाओं ने कोचिंग संचालक पर उनके आपत्तिजनक फोटो खींचकर अपने मोबाइल तथा कम्प्यूटर में सेव रखने के आरोप भी लगाए हैं।

इसी कोचिंग में थी स्टूडेंट, फिर बनी टीचर

सिटी कोतवाली अंतर्गत निवासरत दो सगी बहनें कुछ वर्षों पूर्व शहर के बीचों-बीच घंटाघर क्षेत्र में संचालित मां जालपा कोचिंग में बतौर स्टूडेंट्स कोचिंग ले रही थी। हाल ही में वे इसी कोचिंग सेंटर में पढ़ाने लगी थी। दोनों सगी बहनों ने शुक्रवार को महिला थाना पहुंचकर अपने साथ हुई ज्यादती की शिकायत दर्ज कराई है। दोनों बहनों ने बताया कि कोचिंग संचालक संतोष तिवारी द्वारा उन्हें बहला-फुसलाकर न सिर्फ उनका शारीरिक शोषण किया गया बल्कि उनके आपत्तिजनक फोटो भी खींच लिए गए। जिसके आधार पर वह उन्हें ब्लैकमेल कर उनसे लगातार दुष्कर्म कर रहा था।

घर पर मिला आरोपी

19 वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं उसकी 23 वर्षीय बड़ी बहन की शिकायत पर आरोपी संतोष तिवारी पिता लक्ष्मी प्रसाद तिवारी 35 वर्ष निवासी नई बस्ती के विरूद्ध अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। प्रकरण दर्ज करने के बाद मामले की विवेचक श्वेता सिंह द्वारा आरोपी के घर में दबिश दी गई। जहां से आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। साथ ही आरोपी के मोबाइल तथा कम्प्यूटर को भी कब्जे में लिया गया है।

कई और शिक्षिकाओं को बना चुका है अपना शिकार

शिकायत दर्ज कराने के दौरान पीड़ित युवतियों ने बताया कि कोचिंग संचालक संतोष तिवारी द्वारा कई छात्राओं तथा शिक्षिकाओं को तरह-तरह के प्रलोभन देकर अपनी हवश का शिकार बना चुका था। लेकिन अपने तथा अपने परिवार की वजह से ये पीड़ित छात्राएं व शिक्षिकाएं चुप्पी साधे हुए हैं। गौरतलब है कि करीब 2 वर्ष पूर्व कोचिंग की कुछ छात्राओं तथा शिक्षिकाओं द्वारा कोचिंग संचालक के बर्ताव के संबंध में शिकायत महिला थाने में की गई थी।

महिला थाना प्रभारी श्वेता सिंह ने कहा है कि दो पीडि़त सगी बहनों की शिकायत पर कोचिंग संचालक संतोष तिवारी के विरूद्ध अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।

Similar News