भोपाल के पास खुलेगी रविन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी

भोपाल के पास खुलेगी रविन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-28 13:58 GMT
भोपाल के पास खुलेगी रविन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। रायसेन जिले की गौहरगंज तहसील में भोपाल-चिकलौद रोड स्थित मेंदुआ गांव में निजी सोसायटी All India Society for Electronics and Computer Technology द्वारा रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय खोला जायेगा। इसका कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण एमपी होगा। इसके आलावा अन्य 3 यूनिवर्सिटीज को भी राज्यपाल ओपी कोहली ने मंजूरी प्रदान कर दी है।

इसके अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के अंतर्गत भोपाल-इंदौर राजमार्ग पर स्थित कोठारी कलां में VIT University, इंदौर जिले के इंदौर-देवास बायपास स्थित राऊ में सेज विवि और इंदौर स्थित अरविन्दो हॉस्पिटल के पीछे सांवेर रोड स्थित रिओती गांव में रैनेसा विवि भी खोला जायेगा। इन चारों विश्वविद्यालयों को खोलने के लिये एमपी विधानसभा के गत मानसून सत्र में राज्य सरकार ने एमपी निजी विवि स्थापना और संचालन संशोधन विधेयक पेश किया था। जिसे अब राज्यपाल ओपी कोहली ने मंजूरी प्रदान कर दी है, जिससे इन चारों विश्वविद्यालयों के खोले जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

Similar News