प्राचीन श्री राधारमण मंदिर में हो रहा जीर्णोद्धार कार्य

पन्ना प्राचीन श्री राधारमण मंदिर में हो रहा जीर्णोद्धार कार्य

Ankita Rai
Update: 2022-07-12 10:00 GMT
प्राचीन श्री राधारमण मंदिर में हो रहा जीर्णोद्धार कार्य

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पवित्र नगरी पन्ना में ऐसे कई प्राचीन व ऐतिहासिक मंदिर है जो शासन के आधिपत्य में है। इनका संचालन भी अध्यात्म विभाग द्वारा किया जाता है। अभी शहर के प्रसिद्ध श्री जुगल किशोर, बल्देव जी, गोविन्द जी, श्रीरामजानकी व श्र्री जगदीश स्वामी मंदिर को मिनी स्मार्ट सिटी योजना के तहत उसमें रंग-रोगन सहित अन्य कार्य कराये गए हैं। लेकिन अभी भी ऐसे बहुत सारे मंदिर हैं जिनमें काफी कार्य कराए जाने की आवश्यकता है। पन्ना से पहाडीखेरा की ओर जाने वाले मार्ग में रामबाग स्थित श्र्री राधारमण मंदिर है जो काफी प्राचीन है। यहां पर भव्य व आकर्षक श्री कृष्ण व राधा जी की प्रतिमा स्थापित है लेकिन यहां प्रशासन के द्वारा जब कोई ध्यान नहीं दिया गया तो स्थानीय लोगों ने प्रत्येक वर्ष श्री जन्माष्टमीं का पर्व मनाने की शुरूआत की अब मंदिर को सजाने व संवारने के लिए शहर के कई लोग आगे आए हैं व इस मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए आपसी जनसहयोग से कार्य प्रारंभ कर दिया है। मंदिर को अंदर व बाहर से छपाई व उसमें पुट्टी करने का कार्य प्रस्तावित किया गया है। स्थानीय वांशिदे कहते हैं कि इस प्राचीन मंदिर को पूरा चमकाकर ही छोडेगे और समय-समय पर शहरवासियों की उपस्थिति में धार्मिक कार्य चलते रहेंगे। ज्ञात हो कि मंदिर में चल रहा जीर्णोद्धार कार्य शहर के समाजसेवियों व धर्म प्रेमी लोगों द्वारा आपसी जनसहयोग से किया जा रहा है। 

Tags:    

Similar News