सिरोली से केशोरी तक की सड़क गड्‌ढों से बदहाल, दी आंदोलन की चेतावनी

परेशान मुसाफिर सिरोली से केशोरी तक की सड़क गड्‌ढों से बदहाल, दी आंदोलन की चेतावनी

Tejinder Singh
Update: 2021-10-27 14:28 GMT
सिरोली से केशोरी तक की सड़क गड्‌ढों से बदहाल, दी आंदोलन की चेतावनी

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। तहसील के सिरोली से केशोरी मार्ग गड्‌ढों से पूरी तरह बदहाल हुआ है। इस मार्ग पर नवनीतपुर 1 व 2, तिबेट, चिचोली, केशोरी गांव आते हैं। लेकिन मार्ग की हालत दयनीय होने से आवागमन करनेवाले वाहन चालकों, राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग के नालों पर बनाए गए पुल की हालत भी जर्जर हो गई हैं। शासन व प्रशासन के अधिकारी भी इस मार्ग से आवागमन करते हैं। बावजूद इस मार्ग की मरम्मत की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस सड़क पर अब तक कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। जिसमें कई लोगों काे अपनी जान गंवानी पड़ी है तो कई लोग हमेशा के लिए विकलांग हो गए हैं। इस खस्ता सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत कराने की मांग भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप मस्के, मदन मेश्राम, मुलीचंद उइके, विनोद उइके, कमलेश राऊत, रेवाचंद वदे, मोना मेश्राम, समीक्षा मेश्राम ने की है। अन्यथा तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी भाजपा नेता मस्के ने प्रशासन को दी है।

Tags:    

Similar News