एक्सिस के साथ मिलकर सैमसंग ने लॉन्च किया वीजा क्रेडिट कार्ड 

मिलेगा कैशबैक एक्सिस के साथ मिलकर सैमसंग ने लॉन्च किया वीजा क्रेडिट कार्ड 

Tejinder Singh
Update: 2022-09-26 16:36 GMT
एक्सिस के साथ मिलकर सैमसंग ने लॉन्च किया वीजा क्रेडिट कार्ड 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने एक्सिस बैंक के साथ मिलकर भारत में वीजा क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। इस कार्ड से उपभोक्ताओं को साल भर सैमसंग के सभी उत्पादों और सेवाओं पर 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। खास बात यह कि सैमसंग-एक्सिस क्रेडिट कार्ड सिर्फ ऑनलाइन ही नहीं, बल्कि ऑफलाइन भी ग्राहकों को फायदा पहुंचाएगा। सैमसंग की वेबसाइट और सर्विस सेंटर पर भी ये कार्ड काम करेगा। यहां आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सैमसंग दक्षिण-पश्चिम एशिया के अध्यक्ष और सीईओ केन कांग ने कहा कि सैमसंग एक्सिस क्रेडिट कार्ड के सिग्नेचर वैरिएंट पर कार्डधारक 2,500 रूपये की मासिक कैशबैक की सीमा के साथ सालाना 10,000 रूपये तक कैशबैक पा सकेंगे। इस क्रेडिट कार्ड के साथ नि:शुल्क एयरपोर्ट लाउंज प्रवेश, फ्यूल सरचार्ज छूट, डाइनिंग ऑफर और एक्सिस बैंक एवं वीजा के कई ऑफर्स के लाभ भी लिए जा सकेंगे। एक्सिस बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ अमिताभ चौधरी ने कहा कि कार्ड का 10 प्रतिशत वाला कैशबैक उत्पाद को ईएमआई पर लेने वाले को भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि एक्सिस बैंक संपूर्ण कार्ड और भुगतान समाधान प्रदान करने वाला बैंक है और हम नवाचार आधारित साझेदारी मॉडल के जरिए लगातार आगे बढ़ रहे हैं। इस कार्ड के माध्यम से हम भारत में औपचारिक ऋण की उपलब्धता बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहरा रहे हैं। केन कांग ने कहा कि यह क्रेडिट कार्ड हमारा भारत के लिए अगला बड़ा नवाचार है, जो हमारे ग्राहकों द्वारा सैमसंग के उत्पादों का खरीदने के तरीके और उद्योग के प्रमुख फीचर्स के जरिए सेवाओं पर किए जाने वाले खर्च के ढंग को बदल देगा।


 

Tags:    

Similar News