महँगी बेच रहे थे शक्कर, दुकान सील - गलगला में एसडीएम ने की कार्रवाई

महँगी बेच रहे थे शक्कर, दुकान सील - गलगला में एसडीएम ने की कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-27 13:05 GMT
महँगी बेच रहे थे शक्कर, दुकान सील - गलगला में एसडीएम ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क  जबलपुर । शहर में कफ्र्यू लगा है और लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है, जनता को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिये शहर में किराना व अन्य दुकानदारों को दुकानें खुली रखने की परमीशन दी गई है। कुछ लोग इसका फायदा उठा रहे हैं और ज्यादा कीमतों पर सामग्री बेच रहे हैं। ऐसी ही एक शिकायत गलगला क्षेत्र से पहुँची। एसडीएम ने टीम के साथ पहुँचकर छापेमार शैली में कार्रवाई की तो शिकायत सही पाई गई। एसडीएम ने दुकान को सील कर दिया है और दुकानदार को नोटिस जारी कर दिया है। 
कफ्र्यू एवं टोटल लॉक डाउन के दौरान लोगों को दैनिक रोजमर्रा की सामग्री आसानी से उपलब्ध हो, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा दूध, दवा, फल-सब्जी, किराना और राशन दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है। कफ्र्यू और टोटल लॉक डाउन में लगाये गये प्रतिबंधों का दुकानदार फायदा उठाकर अधिक कीमत न वसूलें और राशन सामग्री की कालाबाजारी न करें, इसके लिए कलेक्टर भरत यादव ने प्रशासनिक अमले को लोगों से मिलने वाली शिकायतों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये हैं। गुरुवार की शाम लोगों से शक्कर की अधिक कीमत वसूलने की मिली शिकायत पर एसडीएम रांझी मनीषा वास्कले के नेतृत्व में प्रशासन के दल ने गलगला स्थित भारत एण्ड कंपनी पर आकस्मिक कार्रवाई की।   इस दौरान शिकायत की पुष्टि होने पर इस दुकान को सील कर दिया गया और दुकान के संचालक से स्पष्टीकरण माँगा गया है। आकस्मिक जाँच की इस कार्रवाई में तहसीलदार राजेश सिंह भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि भारत एण्ड कंपनी से 42 रुपये प्रतिकिलो की दर से शक्कर बेचने की दूरभाष पर प्राप्त हुई शिकायत सही पाये जाने पर पंचनामा भी बनाया गया है।  
 

Tags:    

Similar News