खुल गए निम्न वर्धा बांध के सात गेट

वर्धा खुल गए निम्न वर्धा बांध के सात गेट

Tejinder Singh
Update: 2022-07-07 12:30 GMT
खुल गए निम्न वर्धा बांध के सात गेट

डिजिटल डेस्क, वर्धा. जिले के कुछ तहसीलों में पिछले 24 घंटो में रूक-रूककर बारिश जारी है। मंगलवार की सुबह 8 बजे से बुधवार की सुबह 8 बजे तक आर्वी तहसील व आष्टी शहीद तहसील में बारिश होने के कारण धानोड़ी स्थित निम्न वर्धा बांध के 7 गेट बुधवार की सुबह 11 बजे से खोले गए। इस सातों गेट से 30 से.मी. से पानी बहाव जारी है। नदी में 186.83 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जिस से नदीतट पर बसे गांवों के नागरिकों से सतर्कता बरतने की सूचना दी गयी है, एेसी जानकारी निम्न वर्धा प्रकल्प उपविभाग के उपविभागीय अभियंता ने दी है। निम्न वर्धा बांध में 282.790 मीटर पानी है जो कि 71.96 फीसदी है। जिले में पिछले 24 घंटों में 8 तहसीलो में 60.19 मि.मी. बारिश हुई है। जिस का औसत 7.52 मि.मी. है। मंगलवार व बुधवार को वर्धा शहर के आसपास के गांवों में बारिश नहीं हुई है। बुधवार को दिन भर आसमान में बादल मंडराते रहे मगर बारिश नहीं हुई। गत 24 घंटों में वर्धा तहसील में 0.18 मि.मी., सेलू तहसील में 11.20 मि.मी., समुद्रपुर तहसील में 0.87 मि.मी., आर्वी तहसील में 12.76 मि.मी., आष्टी शहीद तहसील में 26.33 मि.मी. तथा कारंजा तहसील में 8.85 मि.मी. बारिश हुई है। जिले के देवली तहसील व हिंगणघाट तहसील में बारिश नहीं हुई है। जिले में जून माह व 6 जुलाई तक 1566.56 मि.मी. बारिश हुई है। जिस का औसत 195.82 मि.मी. है। जिले के वर्धा में 160.48 मि.मी., सेलू में 185.42 मि.मी., देवली में 270.37 मि.मी., हिंगणघाट में 152.34 मि.मी., सममुद्रपुर में 188.81 मि.मी., आर्वी में 310.15 मि.मी., आष्टी शहीद में 183.92 मि.मी., कारंजा घाडगे में 124.07 मि.मी. बारिश अब तक दर्ज की गयी है। 

जिले में हो रही झमाझम बारिश    

30 से.मी.से खुले बांध के दरवाजे 

चौबीस घंटे में औसतन 7.52 मि.मी. वर्षा दर्ज

देवली तहसील के दो गांव के 4 परिवार प्रभावित

देवली तहसील में 4 जुलाई को अतिवृष्टि से 2 गांवों के 4 परिवार बाधित हुए हैं। जब कि एक तबेले का नुकसान हुआ है। देवली तहसील के सभी मंडल अधिकारी व पटवारी गांव-गांव में घूमकर नुकसान का जायजा ले रहे हैं। 

जिले में 23.48 फीसदी बारिश

जिले में जून माह व 6 जुलाई की सुबह तक 23.48 फीसदी बारिश दर्ज की गयी है। वर्धा में 19.53 फीसदी, सेलू में 20.36 फीसदी, देवली में 32.64 फीसदी, हिंगणघाट में 16.30 फीसदी, समुद्रपुर में 20.35 फीसदी, आर्वी में 35.92 फीसदी, आष्टी शहीद में 24.77 फीसदी, कारंजा घाडगे में 18.59 फीसदी बारिश हुई है।

 

Tags:    

Similar News