शाजापुर: राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सागर से मुख्यमंत्री लगभग 20 लाख किसानों को 400 करोड़ रूपये का वितरण करेंगे

शाजापुर: राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सागर से मुख्यमंत्री लगभग 20 लाख किसानों को 400 करोड़ रूपये का वितरण करेंगे

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-28 09:06 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, शाजापुर। शाजापुर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान 29 जनवरी 2021 को सागर जिले से राज्य स्तरीय कार्यकम में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजनांतर्गत 20 लाख किसानों को रूपये 400 करोड़ रूपये का वितरण करेंगे। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिये हैं कि अपने-अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायतों एवं ब्लॉक स्तर में कार्यकम का लाइव प्रसारण कराएं। कार्यक्रम से वेबलिंक (https://webcast.gov.in/mp/cmevents) से जुड़ने की व्यवस्था करना सुनिश्चित करे साथ ही इस आयोजन में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित करते हुए आमंत्रण पत्र भी भिजवाएं। साथ ही राज्यस्तरीय कार्यक्रम से जुड़ने के लिए अधिक से अधिक हितग्राहियों से www.mp.mygov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया जाना सुनिश्चित करे। साथ ही उक्त कार्यक्रम को वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से देखने के लिए प्रत्येक पंचायत स्तर पर कम से कम ऐसे 250 किसानो तथा ब्लॉक स्तर पर 500 किसानों को, जो सी. एम किसान/ पी. एम. किसान/राहत से लाभान्वित है, इस कार्यक्रम में अनिवार्यतः सम्मिलित करवाते हुए कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करवाना सुनिश्चित करे।

Similar News