शीना बोरा हत्याकांड : कंकाल की जांच प्रक्रिया में नहीं हुआ था नियमों का पालन

शीना बोरा हत्याकांड : कंकाल की जांच प्रक्रिया में नहीं हुआ था नियमों का पालन

Tejinder Singh
Update: 2020-01-07 16:48 GMT
शीना बोरा हत्याकांड : कंकाल की जांच प्रक्रिया में नहीं हुआ था नियमों का पालन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शीना बोरा हत्याकांड मामले में मंगलवार को सीबीआई कोर्ट में नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) के एक प्रोफेसर के साथ जिरह की गई। यह जिरह मामले की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के वकील ने की। न्यायाधीश जेसी जगदाले के सामने एम्स के प्रोफेसर से मिले जवाब के आधार पर दावा किया गया की कंकाल की जांच से जुड़ी जरुरी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है। इस लिए प्रोफेसर की ओर से जांच के बाद निकाला गया निष्कर्ष संदिग्ध है। 

इससे पहले एम्स के प्रोफेसर ने शीना की खोपडी की जांच कर दावा किया था कि जांच के दौरान पुलिस को कंकाल के साथ जो खोपड़ी मिली थी वह शीना बोरा की है। प्रोफेसर के इसी निष्कर्ष पर इंद्राणी के वकील ने सवाल उठाया है। प्रोफेसर से बुधवार को भी जिरह जारी रहेगी। 

शीना बोरा हत्याकांड के मामले में इंद्राणी के अलावा पीटर मुखर्जी, संजीव खन्ना को आरोपी बनाया गया है। ये तीनों आरोपी फिलहाल आर्थर रोड जेल में बंद है।  
 

Tags:    

Similar News