श्योपुर: कलेक्टर ने दीनदयाल रसोई का किया निरीक्षण

श्योपुर: कलेक्टर ने दीनदयाल रसोई का किया निरीक्षण

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-12-29 08:40 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, श्योपुर। श्योपुर कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने जिला मुख्यालय के बस स्टेण्ड दीनदयाल रसोई का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान दीनदयाल रसोई शुरू करने की व्यवस्थाएं देखी। साथ ही रसोई का निरीक्षण करने के बाद सीएमओ नपा को निर्देश दिये कि दीनदयाल रसोई में ओन वाले व्यक्तियों को जमीन पर खाने देने की वजय टेबल कुर्सी पर खाना खिलाने की व्यवस्था की जावे। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि दीनदयाल रसोई में महिला, पुरूष के खाना खाने की अलग-अलग व्यवस्था की जावे। कलेक्टर ने दीनदयाल रसोई के निरीक्षण के दौरान कहा कि रसोई की व्यवस्था को ओर अधिक प्रभावी बनाया जावे। साथ ही साफ-सफाई का ध्यान रखा जावे। उन्होने कहा कि रसोई की पुताई कराई जावे। जिससे खाने वाले व्यक्ति स्वच्छ वातरवारण में खाने खाने में सहायक बन सकें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय, भाजपा के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य श्री महावीर सिंह सिसोदिया, भाजपा के जिला महामंत्री श्री बिहारी सिंह सोलकी, सहायक कलेक्टर श्री पवार नवजीवन विजय, सीएमओ नगरपालिका सुश्री मिनी अग्रवाल, नगरपालिका के उपयंत्री श्री अशोकलाल गुप्ता, अन्य विभागीय अधिकारी, रसोई चलाने वाली समिति के सदस्य, नागरिक, पत्रकार उपस्थित थे।

Similar News