श्योपुर: जिला अधिकारियों द्वारा अपना भ्रमण कार्यक्रम भिजवाने के निर्देश

श्योपुर: जिला अधिकारियों द्वारा अपना भ्रमण कार्यक्रम भिजवाने के निर्देश

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-02-03 08:38 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, श्योपुर। कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं शत प्रतिशत उपलब्धी के लिए जिला अधिकारियों का क्षेत्र में भ्रमण किया जाना नितांत आवश्यक है। इस दिशा में कलेक्टर द्वारा जिले के भ्रमण के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया है कि विभिन्न विभागो के अधिकारियो द्वारा क्षेत्र में भ्रमण नही किया जा रहा है, और ना ही रात्रि विश्राम किया जा रहा है। इसलिए जिला अधिकारियों द्वारा अपना भ्रमण कार्यक्रम भिजवाने के निर्देश दिये गये है।

कलेक्टर ने भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विभागो के जिला अधिकारियों को सप्ताह में कम से कम तीन दिवस निर्धारित कर माह का दौरा कार्यक्रम बनाया जावे। जिसकी अग्रिम तिथि प्रत्येक माह की 03 तारीख तक कलेक्टर कार्यालय को भिजवाई जावे। इसी प्रकार 15 दिवस में किये गये भ्रमण के संबंध में की गई कार्यवाही का अंतरिम प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जावे। भ्रमण के समय आपके विभाग से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी ली जावे। साथ ही शासन की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में भी जानकारियों का उल्लेख किया जावे।

Similar News