राहुल के समर्थक में उतरी शिवसेना, राऊत ने पूछा - भारत के बारे में कितना जानते हैं ओबामा

राहुल के समर्थक में उतरी शिवसेना, राऊत ने पूछा - भारत के बारे में कितना जानते हैं ओबामा

Tejinder Singh
Update: 2020-11-15 10:06 GMT
राहुल के समर्थक में उतरी शिवसेना, राऊत ने पूछा - भारत के बारे में कितना जानते हैं ओबामा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की किताब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर टिप्पणी मामले में शिवसेना राहुल गांधी के समर्थन में उतरी है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि बराक ओबामा को भारत के बारे में क्या जानकारी है। 

बराक ओबामा की किताब "ए प्रामिस्ड लैंड’ में राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का उल्लेख किया गया है। ओबामा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नर्वस और कम योग्यता वाला व्यक्ति बताया है। इसे लेकर अब शिवसेना ने ओबामा की आलोचना की है, साथ ही सवाल किया है कि वह इस देश के बारे में कितना जानते हैं। राउत ने कहा कि एक विदेशी नेता, भारतीय नेताओं पर ऐसी राय नहीं दे सकता। हम यह नहीं कहते कि "ट्रंप पागल हैं"। ओबामा इस देश के बारे में कितना जानते हैं ? 

ओबामा कि किताब में राहुल गांधी के बारे में की गई टिप्पणी दिनभर सोशल मीडिया में छाई रही। भाजपा समर्थकों ने इसे लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। जबकि कांग्रेस समर्थक ओबामा की आलोचना करते नजर आए। 
 

Tags:    

Similar News