सिंगरौली: लंबित प्रकरणो का निराकरण कर सहायता राशि कराये उपलब्ध - कलेक्टर

सिंगरौली: लंबित प्रकरणो का निराकरण कर सहायता राशि कराये उपलब्ध - कलेक्टर

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-11-28 09:45 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सिंगरौली। सिंगरौली अनुसूचित जाति एवं जन जाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत जिला स्तरीय सर्तकता एवं मानीटरिंग समिति की चतुर्थ त्रैमास की बैठक कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता एवं सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू वैश्य, पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह के गरिमामय उपस्थिति मे कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिला अंतर्गत हत्या, बलात्कार, लज्जा भंग अपमान, अभित्रास, आगजनी के प्राप्त प्रकरणो के संबंध मे विस्तृत रूप से चर्चा करते हुये निर्देश दिये गये कि सहायता राशि से संबंधित प्रकरणो का शीघ्र निराकरण कर राहत राशि प्रदान की जाये। तथा मासिक निर्वह भत्ता पीड़ित गवाह वा आश्रितो को परिवहन भत्त देय वा भरण पोषण के लंबित प्रकरणो पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। वही पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिया गया कि थाना स्तर पर जो भी प्रकरण अभी तक लंबित है उसकी सूची उपलंब्ध कराई जाये ताकि उन प्रकरणो मे वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय मे भेजी जा सके। वही न्यायालयो मे दर्ज प्रकरणो के संबंध मे विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक के दौरान विधायक श्री वैश्य ने कहा कि जिले मे एससी एसटी के तहत दर्ज प्रकरणो उनका निराकरण कराया जाये वही सहायता राशि के लंबित प्रकरणो को भी पूर्ण कर पिड़ित को सहायता राशि उपलब्ध कराई जाये। बैठक के दौरान संयुक्त कलेक्टर व्हीपी पाण्डेय, सहायक अयुक्त आदिवासी विकास संजय खेडकर, अजाक्स थाना प्रभारी डीएन राज, अभियोजन अधिकारी बालमुकुद शाह, आनंद कुमार, कमला पुरी, राजमणि तिवारी उपस्थित रहे।

Similar News