सिंगरौली: भू माफिया, रेत माफिया एवं मिलावटखोरो के विरूद्ध करे कड़ी कार्यवाही

सिंगरौली: भू माफिया, रेत माफिया एवं मिलावटखोरो के विरूद्ध करे कड़ी कार्यवाही

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-19 08:55 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सिंगरौली। सिंगरौली भू माफिया, रेत माफिया के साथ साथ मिलावटखोरो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही जारी रहे इन कार्यो के लिए गठित दस्ते के द्वारा किसी भी प्रकार की कोताही ना बरती जाये उक्त आशय का निर्देश समय सीमा बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय के द्वारा संबंधित अधिकारियो को दिया गया। विदित हो कि कलेक्ट्रेट सभागार मे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री साकेत मालवीय के अध्यक्षता मे समय सीमा बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान मिलावट से मुक्ति अभियान के प्रगति की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि बड़े होटलो रेस्टोरेटो मे सैम्पलिंग की कार्यवाही की जाये।उन्होने मुख्यमंत्री संबल योजना, कर्मकार मण्डल के प्रगति की जानकारी के साथ साथ खाद्य आपूर्ति सहित आत्म निर्भर मध्य प्रदेश का निर्माण के प्रगति की जानकारी ली गई। तथा निर्देश दिये कि पूर्व जारी निर्देशो के तहत कार्यो मे प्रगति लाये। एक जिला एक उत्पाद योजना के क्रियान्वन के संबंध मे उद्यानिकी विभाग से जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि उक्त योजना का क्रियान्वन समय सीमा के अंदर किया जाये। उन्होने सीएम हेल्प लाईन, जन सुनवाई मे प्राप्त आवेदन पत्रो के निराकरण की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि सीएम हेल्प लाईन मे प्राप्त आवेदन पत्रो का निराकरण निर्धारित समय पर संतुष्टि पूर्वक किया जाना सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, एसडीएम ऋषि पवार, संयुक्त कलेक्टर व्हीपी पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर सम्पदा सर्राफ, तहसीलदार जीतेन्द्र बर्मा सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

Similar News