सिंगरौली: हितग्राही मूलक योजनाओं के लंबित प्रकरणों का समय पर करें निराकरण, कलेक्टर ने डीएलसीसी के बैठक में उपस्थित बैंकर्सो के अधिकारियों को दिये निर्देश

सिंगरौली: हितग्राही मूलक योजनाओं के लंबित प्रकरणों का समय पर करें निराकरण, कलेक्टर ने डीएलसीसी के बैठक में उपस्थित बैंकर्सो के अधिकारियों को दिये निर्देश

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-12-07 08:50 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सिंगरौली। सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा के अध्यक्षता में शनिवार की सायं कलेक्ट्रेट सभागार में डीएलसीसी की बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर श्री मीणा ने बैंकवार हितग्राही मूलक योजनाओं के लंबित प्रकरणों की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि प्रदेश सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं कई बैंको में अभी भी प्रकरण लंबित हैं,जो खेदजनक है। अभी भी लक्ष्य के अनुरूप कई बैंको के द्वारा प्रकरणों का निराकरण नही किया गया है। उन्होने कुछ बैंको के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि एक सप्ताह के अंदर प्रकरणों का निराकरण कर हितग्राहियों को लाभ प्रदान करें। यदि प्रकरणों का निराकरण नही कर सकते हैं तो उसका भी कारण बताया जाय ताकि संबंधित बैंक के बारे में शासन को अवगत कराया जा सके। उपस्थित बैंको के अधिकारियों ने कलेक्टर को यह विश्वास दिलाया कि एक सप्ताह के अंदर अधिकांश प्रकरणों का निराकरण कर लिया जायेगा तथा हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया जायेगा। कलेक्टर श्री मीणा ने संबंधित विभागो के अधिकारियों को भी कड़े निर्देश दिये कि अपने-अपने विभाग की हितग्राही मूलक योजना के प्रकरण जो बैंको में हैं स्वंय बैंक में संपर्क कर हितग्राहियों को लाभ प्रदान करायें। यदि विभागीय अधिकारियों के द्वारा या नोडल अधिकारियों के द्वारा लापरवाही बरती गई तो उनके भी विरुद्ध कठोर कार्रवाही की जायेगी। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डीपी बर्मन,जिला पंचायत अतिरिक्त मुख्यकार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी,एलडीएम सहित बैंको के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Similar News